राजस्व विभाग की जांच में यह असलियत सामने आ गई कि 12 वर्षीया किशोरी के बलात्कारी भदरसा के सपा नगर अध्यक्ष मोईद खान ने सार्वजनिक तालाब पाटकर वहां अवैध रूप से बेकरी व आवास बना लिया है। राजस्व विभाग की टीम ने मोईद खान की बेकरी व आवास की दीवार बुलडोजर से ध्वस्त कर दी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बलात्कारी व पीड़िता का डीएनए टेस्ट कराने की मांग के बाद चाचा शिवपाल यादव ने लड़की का नारको टेस्ट कराने की मांग की है, जबकि पीड़िता मरणासन्न स्थिति में अस्पताल में पड़ी है।
समाजवादी पार्टी के नेता अब खुल कर बलात्कारी मोईद के पक्ष में सामने आकर उसको बेगुनाह साबित करने में जुट गए हैं। अयोध्या के मामले में मुंबई में बैठे महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने कहा है कि 70 वर्षीय बूढ़े मोईद खान को भारतीय जनता पार्टी ने झूठा फसाया है क्यूंकि भाजपा मिल्कीपुर का विधानसभा उपचुनाव जीतना चाहती है। आजमी ने मोईद की बेकरी ध्वस्त करने की भी निन्दा की। कहा कि भाजपा को अदालत में जाना चाहिए था, न कि बुलडोजर चलाना चाहिए था। गनीमत है कि अभी तक किसी सपा नेता ने यह नहीं कहा कि बालिका का यौन शोषण किसी भाजपा नेता ने किया है, मोईद खान ने नहीं।
गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’