ज्ञानवापी में एएसआई के सर्वे का तीसरा दिन, दूसरा चरण होगा शुरू

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में ASI सर्वे जारी है. आज लगातार तीसरे दिन ASI की टीम ज्ञानवापी मस्जिद परिसर पहुंच चुकी है. आज दूसरे चरण का सर्वे होना है. आज होने वाला सर्वे पहले दो दिन के सर्वे से कई मायनों में अलग होने वाला है. क्योंकि आज ASI टीम मशीनों का भी इस्तेमाल करने वाली है.

सर्वे में मुस्लिम पक्ष के शामिल रहने की भी उम्मीद है. क्योंकि, शनिवार के सर्वे में भी मुस्लिम पक्ष शामिल हुआ था. हालांकि, इससे पहले शुक्रवार को सर्वे के पहले दिन मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोई सामने नहीं आया था. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेट्री मोहम्मद यासीन ने बताया कि वह कानूनी प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे. अब जब कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है तो हम ASI सर्वे में पूरा सहयोग करेंगे.

हिंदू पक्ष को भरोसा है कि इस सर्वे के बाद ज्ञानवापी को लेकर चल रहा विवाद थम जाएगा और मंदिर के पुख्ता सबूत सामने आएंगे. वहीं, मुस्लिम पक्ष सालों से वहां मस्जिद होने की बात कह रहा है. ASI की टीम ने ज्ञानवापी कैंपस में अब तक गुंबद और खंभों की वीडियोग्राफी कर चुकी है. इस दौरान दीवारों, गुंबदों और खंभों पर बने अलग-अलग चिह्नों को रिकॉर्ड किया गया है. त्रिशूल, स्वास्तिक, घंटी, फूल जैसी आकृतियों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई है. वहीं, हर आकृति की निर्माण शैली, उसकी प्राचीनता आदि की जानकारी दर्ज की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here