दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दिल्ली का ये इलाका

राजधानी दिल्ली केमीरा बाग से एक बड़ी खबर सामने आई है। मीरा बाग में राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई है।बताया गया कि करीब आठ राउंड फायरिंग हुई है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद फायरिंग की वजह का पता चल सकेगा।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल

बता दें कि तीन दिन पहले नांगलोई और अब मीरा बाग की घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नांगलोई और मीरा बाग की घटना के पीछे एक ही गिरोह के हाथ होने की आशंका है।

सूत्रों का कहना है कि कारोबारी को बदमाशों से कुछ दिन पहले ही धमकी मिली थी, जिसकी शिकायत कारोबारी ने पश्चिम विहार वेस्ट थाना में कई थी। शिकायत पर प्राथमिकी भी फर्ज हुई है। लेकिन शिकायत दर्ज होने के अगले ही दिन फायरिंग की घटना से सभी सकते में हैं। अभी पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। फिलहाल जांच जारी है।

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए आरोपी

बाहरी दिल्ली के अलीपुर में प्रापर्टी डीलर और नांगलोई में प्लाइवुड कारोबारी के कार्यालय पर गोलियां बरसाने वाले गोगी गिरोह के दो शॉर्प शूटरों को क्राइम ब्रांच की टीम ने नरेला में मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया।सोमवार दोपहर इन बदमाशों ने दोनों ही जगहों पर रंगदारी के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

पकड़े गए शूटरों में से एक की पहचान खेड़ा खुर्द निवासी आकाश राठौड़ के रूप में हुई, जबकि दूसरा आरोपित नाबालिग है। इनके पास से चोरी की एक स्कूटी, एक पिस्टल समेत तीन कारतूस मिले हैं।वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि अलीपुर व नांगलोई फायरिंग मामले में एक ही गिरोह के बदमाश शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार और एसीपी विवेक त्यागी ने आरोपितों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज सहित तकनीकी और मैनुअल इनपुट का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि दोनों मामलों में एक ही गिरोह के सदस्य शामिल थे।

उधर, छानबीन के दौरान टीम को जानकारी मिली कि वारदात को अंजाम देने वाले शूटर आकाश और उसका एक किशोर साथी नरेला क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आने वाले हैं। इस पर टीम अलर्ट हो गई। इसी बीच एक स्कूटी पर दो लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया। इस पर दोनों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। टीम ने अपना बचाव करते हुए दोनों बदमाशों को काबू कर लिया।

पूछताछ में आरोपित आकाश ने पुलिस को बताया कि वे गोगी गिरोह के सदस्य हैं। वे अपने सहयोगी राम निवास उर्फ मोगली के साथ गैंगस्टर योगेश उर्फ टुंडा और मोंटी मान के आदेश पर भी काम करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here