हरियाणा में भी अब एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को कोरोना वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दी जाएगी. शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें इस बात का फैसला किया गया. आपको बता दें कि इसके पहले केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को इस बात का ऐलान किया था कि एक मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ये फैसला लिया है. आपको बता दें कि एक मई से इस वैक्सीनेशन अभियान के लिए 28 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो जाएगा. जो लोग कोविन एप पर वैक्सीन लेने के लिए अपना पंजीकरण 28 अप्रैल को करवा लेंगे उन्ही को एक मई को मुफ्त में सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन दी जाएगी.