जम्मू कश्मीर सरकार ने वैष्णो देवी यात्रा के लिए कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। नई गाइडलाइंस के अनुसार अब मां वैष्णो देवी यात्रा से पहले श्रद्धालुओँ को अपनी 72 घंटे पुरानी RT-PCR या रैपिड एंटीजन टेस्ट जरूर लेकर जानी होगी। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है। बता दें कि देश में अब तक कर्नाटक और गुजरात से ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आए हैं।