मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद रविवार को हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट निदेशक को भेजे गए एक ईमेल में दावा किया गया कि परिसर में विस्फोटक सामग्री रखी गई है, जिसे किसी भी समय सक्रिय किया जा सकता है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जांच में जुटे विशेषज्ञ दल
धमकी मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन ने तत्काल गांधीनगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और विमानन सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। सुरक्षा के मद्देनजर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड ने एयरपोर्ट परिसर की सघन जांच की। हालांकि हवाई यातायात सामान्य रूप से जारी रहा और कोई विस्फोटक नहीं मिला।
साइबर सेल जांच में जुटी, धमकी देने वाले की तलाश जारी
ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस और साइबर विशेषज्ञों की टीम तकनीकी जांच में जुटी है। प्रारंभिक संकेतों से यह किसी शरारती तत्व की हरकत प्रतीत हो रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां इसे गंभीरता से ले रही हैं।
पिछले कुछ महीनों में चौथी धमकी
भोपाल में यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते कुछ महीनों के दौरान यह चौथी बार है जब किसी स्थान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पूर्व शहर के एक निजी लैब, एक स्कूल और एयरपोर्ट को ही पहले भी इस प्रकार की धमकियां दी जा चुकी हैं, जो जांच के बाद फर्जी पाई गई थीं।
अन्य शहरों में भी मिल चुकी हैं फर्जी धमकियां
इस तरह की घटनाएं केवल भोपाल तक सीमित नहीं हैं। हाल ही में बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों के हवाई अड्डों को भी इसी तरह के ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी, जो बाद में निराधार निकली। सुरक्षा एजेंसियां अब ऐसे मामलों की गंभीरता को देखते हुए ईमेल भेजने वालों की पहचान और उनके मंसूबों को उजागर करने में जुटी हैं।