मधुबनी में नहर में डूबने से तीन बच्चियों की मौत, दो को बचाया गया

बिहार के मधुबनी जिले में नहाने के दौरान पांच बच्चियां पुरानी कमला नहर में डूब गईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दो बच्चियों को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन तीन की जान नहीं बच सकी। एक साथ तीन मासूमों की मौत से गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, रहिका इलाके की पांच बच्चियां रविवार दोपहर नहर में स्नान करने गई थीं। नहाते समय गहरे पानी में जाने से वे डूबने लगीं और बचने के लिए जोर-जोर से चिल्लाईं। आवाज सुनकर मौके पर मौजूद ग्रामीण पानी में उतरे और दो बच्चियों को बाहर निकाल लिया। अन्य तीन को गंभीर हालत में रहिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चियों की पहचान रानी परवीन, आस्तीन परवीन और नाड़ियां खातून के रूप में हुई है। ये तीनों रहिका बड़ी मस्जिद टोला की निवासी थीं।

गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
दुर्घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने मधुबनी-बेनीपट्टी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर अंचल अधिकारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

आश्वासन के बाद खत्म हुआ विरोध
काफी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने परिजनों को हर संभव सहायता और इलाज में लापरवाही की जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग सड़क से हटे और यातायात बहाल हुआ। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here