जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रहे ऑपरेशन ‘अखल’ के सातवें दिन मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सभी घायल जवानों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद सुरक्षा बल बीते कई दिनों से अभियान चला रहे हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है और क्षेत्र में पूरी सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है।
सेना और पुलिस के अधिकारी लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और अभियान को जल्द खत्म करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।