उत्तर दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरी, एक की मौत; राहत कार्य जारी

उत्तर दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक तीन मंजिला इमारत अचानक धराशायी हो गई। हादसे में 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौत हो गई। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें पहुंचीं और राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस इमारत का गिरना हुआ, उसके निचले हिस्से में सूटकेस और तिरपाल की दुकानें संचालित हो रही थीं। पास ही मेट्रो का निर्माण कार्य भी चल रहा था। रात करीब दो बजे अचानक यह इमारत ढह गई, जिससे वहां खड़ा एक ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया।

दमकल विभाग की टीम ने मलबे में दबे एक व्यक्ति को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मनोज शर्मा के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।

फिलहाल मौके पर राहत कार्य तेजी से जारी है और मलबे में किसी अन्य के फंसे होने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ पूरी सतर्कता से अभियान चला रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here