बदायूं में बाइक-ट्रक हादसे में तीन किशोरों की मौत

बदायूं। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के जुलेपुरा-बदायूं रोड पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में तीन किशोरों की जान चली गई। सड़क पर खड़े ट्रक में बाइक जा घुसी, जिससे बाइक पर सवार सभी किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक अनिल, निवासी सोलाना, हापुड़ सीमेंट के विद्युत पोल लेकर सिकंदराबाद से बरेली जा रहा था। उसने हाईवे पर ट्रक खड़ा कर पहिये चेक करना शुरू किया।

रात लगभग एक बजे नेहरू चौक स्थित दिल्ली दरबार होटल में काम करने वाले तीन किशोर, अपने कमरे की ओर लौटते हुए बाइक चला रहे थे। बाइक चालक रिहान (18) पुत्र अलाउद्दीन, निवासी रजपुरा, मौके पर ही मृत हो गया। साथी हसनैन (16) पुत्र हाशिम अली और अरमान (16) पुत्र कल्लू, निवासी थाना सहसवान, गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों घायल किशोरों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर सीओ दीपक तिवारी और प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

मंगलवार सुबह एएसपी अनुकृति शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here