मणिपुर से अब तक 130 छात्रों की सकुशल यूपी वापसी

लखनऊ (एएनआई): गुरुवार को राज्य सरकार के बयान में कहा गया है कि हिंसा प्रभावित मणिपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के 130 छात्रों को अब तक सुरक्षित घर लाया जा चुका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार राज्य में जारी हिंसा के बीच मणिपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों को निकालने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है.

गुरुवार को 32 छात्रों को उत्तर प्रदेश लाया गया और शुक्रवार को 12 और छात्रों को वापस लाया जाने वाला है. इससे पहले मंगलवार और बुधवार को योगी सरकार विशेष अभियान चलाकर 98 छात्रों को वापस लाने में सफल रही थी.

इन सभी छात्रों को अलग-अलग रास्तों से दिल्ली लाया जा रहा था. गुरुवार को सभी 32 छात्र सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। बयान के अनुसार, ये छात्र मणिपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे थे और जारी हिंसा के कारण इन्हें राज्य से बाहर निकाला गया था।

राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने कहा, “अधिकांश छात्रों को पहले ही मणिपुर से निकाल लिया गया है। शुक्रवार को 12 और छात्रों को वापस लाने के बाद, केवल 16 बच्चे बचे होंगे, जिनमें से 5 ने वापस आने से इनकार कर दिया है, जबकि 11 छात्र अपने आप वापस आ रहे हैं।”

राहत आयुक्त ने आगे कहा, “हमारी प्राथमिकता मणिपुर में पढ़ रहे यूपी के छात्रों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाना है. इससे पहले हमें 136 छात्रों के मणिपुर में होने की सूचना मिली थी, जिस पर उन्हें वापस लाने के लिए अभियान चलाया गया था.” इसके बाद 22 और छात्र मिले। अब उन्हें भी वापस लाने के लिए टीमें जुटी हुई हैं।

राज्य सरकार लग्जरी बसों और कारों में छात्रों को सुरक्षित उनके घर भेज रही है। अधिकारी ने कहा कि मणिपुर से आने वाले सभी छात्रों का ठीक से ख्याल रखा जा रहा है।

दिल्ली में उतरने वाले छात्रों को पहले एयरपोर्ट से आरसी कार्यालय और फिर यूपी भवन ले जाया गया, जहां उनके खाने, पीने और सोने की व्यवस्था है.

साथ ही छात्रों को उनके घर भेजने की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने वाले छात्रों को लग्जरी बसों से उनके घर भेजा गया, जबकि आसपास के इलाकों के छात्रों के लिए कारों की व्यवस्था की गई.

राज्य में हिंसा भड़कने के बाद 3 मई को कर्फ्यू लगा दिया गया था। राज्य सरकार ने दहशत फैलाने और झूठी सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए इंटरनेट और मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी सख्ती की है।

मेइती लोगों की एसटी दर्जे की मांग के बीच ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) मणिपुर ने 3 मई को एक रैली का आयोजन किया था, जो बाद में हिंसक हो गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मणिपुर में हिंसा के दौरान करीब 60 लोगों की जान चली गई, जबकि 230 से अधिक घायल हो गए और करीब 1700 घर जल गए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here