देशभर में छठ का महापर्व शुक्रवार से शुरू हो गया है। चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को लेकर दिल्ली में तैयारियां जोरों पर है। इस बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घोषणा की है कि 30 अक्तूबर (रविवार) को राष्ट्रीय राजधानी में ड्राई डे रहेगा। इसका मतलब यह है कि दिल्ली में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
भाजपा ने की थी ड्राई डे घोषित करने की मांग
इससे पहले दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर रविवार को ड्राइ डे घोषित करने की मांग की थी। उन्होंने आगे कहा था कि यदि शराब के ठेके बंद रहेंगे तो इससे त्योहार की पवित्र बनी रहेगी।