मुंबई में मूसलाधार बारिश का कहर: सड़कें-पटरियां बनीं दरिया

देश के कई हिस्से इन दिनों बाढ़ और लगातार हो रही बारिश से जूझ रहे हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लगातार मूसलाधार बारिश से यहां का जनजीवन प्रभावित हो गया है। कई इलाकों में पानी घरों और दफ्तरों तक घुस गया है, जबकि सड़कों से लेकर रेलवे ट्रैक तक जलमग्न हो गए हैं।

मुंबईवासियों के लिए बारिश मुसीबत का सबब बन चुकी है। अंधेरी, कुर्ला और चेंबूर में शुक्रवार देर रात करीब चार घंटे तक तेज बारिश हुई, जिससे हालात और गंभीर हो गए। वहीं सांताक्रूज और कोलाबा में भी पिछले 24 घंटे में भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, सांताक्रूज में 11.5 मिलीमीटर और कोलाबा में 45.2 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

अब तक हुई बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक सांताक्रूज में 1435.7 मिलीमीटर और कोलाबा में 1119.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वहीं आने वाले दिनों में भी महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।

रायगढ़ में रेड अलर्ट, मुंबई-ठाणे में ऑरेंज अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई और ठाणे के लिए 16 और 17 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रायगढ़ जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। यहां अगले दो दिनों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही दक्षिण कोंकण-गोवा और उत्तर कोंकण के कई इलाकों में भी भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है।

बंगाल की खाड़ी में बना दबाव

मौसम विभाग की मुंबई क्षेत्रीय निदेशक शुभांगी भूटे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिसके चलते पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्व-मध्य अरब सागर तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इसका असर पूरे कोंकण क्षेत्र में देखने को मिलेगा। रत्नागिरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और अन्य जिलों में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश के आसार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here