त्रासदी है मॉब लिंचिंग की एक भी घटना: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को शहर के एम्स इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचे। बहराइच से लौट रहे राज्यपाल को गोंडा रेलवे स्टेशन से ट्रेन से जाना था। इससे पहले उन्होंने निजी विद्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मॉब लिंचिंग पर खरी-खरी बात की। कहा कि मॉब लिंचिंग की एक भी घटना त्रासदी के समान है और दूसरी घटना सिर्फ आंकड़े हैं। इन घटनाओं का कोई जस्टिफिकेशन नहीं है।

तिरंगा यात्रा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हर घर तिरंगा देखकर दिल खुश हुआ। उन्होंने कहा कि केरल तो 100 फीसदी साक्षर है, यूपी में भी इसका बड़ा असर है। सड़क किनारे छोटे-छोटे घरों में तिरंगा लगा देखकर मन खुश हुआ। बोले कि- असल में आजादी असली अमृत महोत्सव का मतलब यही है। दुख जताया कि जिन्होंने आजादी दिलाई, जिनका हम नाम भी नहीं जानते और उनके सपनों का भारत बनाना है। अब इसकी जानकारी हुई।

राज्यपाल ने योगी और उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ की। कहा कि उत्तर प्रदेश में हालिया दिनों में बहुत विकास हुआ है। देश में कानून का राज है, यहां पीएम को भी कटघरे में खड़ा होना पड़ा है। ईडी और सीबीआई पर सवाल लोकतंत्र का असर है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करना कोर्ट का दायित्व है। केरल की तारीफ में कहा की नीति आयोग केरल को लीडर मानता है। उन्होंने कहा कि केरल में प्राइमरी स्कूल बेहतर हैं। शिक्षा के मामले में केरल का कोई जवाब नहीं। इसके बाद वह ट्रेन पकड़ने के लिए रवाना हो गए। उन्होंने सवालों का जवाब सधे अंदाज में दिया और कहा कि देश के बारे में हर व्यक्ति को जानने का हक है। देश को सभी ने जाना है और अब सभी देश के लिए चिंतित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here