रोहतक जिले के गांव कंसाला में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक मकान की छत गिरने से 50 वर्षीय महिला नरेश मलबे के नीचे दब गई, जबकि उनका बेटा कृष्णा सुरक्षित निकल आया।
स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबा हटाया और नरेश को बाहर निकालकर पीजीआई रोहतक ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के अनुसार घटना के समय नरेश अपने बेटे के साथ सो रही थीं। अचानक गार्डर टूटने से छत भरभराकर गिर गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।