जबलपुर-नागपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, नाना-नानी और दो नातिन की मौत

सिवनी में जबलपुर-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में दो बालिकाओं सहित चार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार धूमा थाना क्षेत्र के घोघरी गांव के पास शाम करीब पांच बजे बाइक सवारों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में नाना-नानी और दो नातिनों की मौत हो गई। सभी विवाह समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे।  

थाना प्रभारी शत्रुघ्न सिंह पटेल ने बताया कि ट्रक जबलपुर मंडी से सब्जियां लेकर हैदराबाद जा रहा था। इस दौरान घोघरी गांव के पास उसने बाइक को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लखनादौन अस्पताल पहुंचाए और ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस के अनुसार रहलोन गांव निवासी घनश्याम झारिया (50), उसकी पत्नी सुशीला झारिया (45) और दो नातिन अंबिका झारिया (13) व रामदूत झारिया (11) विवाह समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से अपने अपने घर वापस लौट रहे थे। जब वह नेशनल हाइवे पर घोघरी गांव के पास पहुंचे तो ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

थाना प्रभारी शत्रुघ्न सिंह पटेल ने बताया कि देर शाम तकसड़क किनारे पलटे ट्रक को सीधा कर थाना परिसर लाया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here