मेरठ-बागपत हाईवे पर दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत

मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। नायरा पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान असलम (निवासी नयागांव) और विपुल (निवासी बड़ागांव, कंकरखेड़ा मेरठ) के रूप में हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक दूर जाकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों के चलते उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दस्तावेजों व वाहनों के नंबर के आधार पर मृतकों की पहचान कर परिजनों को खबर दी। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने वाहन हटाकर जल्द ही साफ कराया।

दोनों युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here