त्योहारों पर ट्रेन में सीट फुल, यात्रियों को आरक्षण में हो रही परेशानी

दिवाली और छठ पर्व के दौरान अपनों से मिलने के लिए यात्रा करने वाले लोग रेलवे आरक्षण को लेकर चिंता में हैं। दो महीने पहले ही कई ट्रेनों में सभी सीटें भर चुकी हैं। कुछ ट्रेनों में वेटिंग चल रही है, जबकि कई में वेटिंग भी उपलब्ध नहीं है। इससे लोग आरक्षण कराने के लिए परेशान हैं।

दिवाली 21 अक्तूबर और छठ पर्व 25 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। आमतौर पर त्योहार मनाने के लिए लोग एक-दो दिन पहले ही यात्रा शुरू कर देते हैं। आईआरसीटीसी एप के अनुसार आगरा फोर्ट से गया की ओर चलने वाली सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 18 अक्तूबर के लिए कोई भी सीट उपलब्ध नहीं है।

आगरा कैंट से कोलकाता जाने वाली ट्रेन में 18 अक्तूबर के लिए वेटिंग 100 के पार है, जबकि स्लीपर कोच में 144 की वेटिंग दर्ज है। इसी तरह, आगरा कैंट-लखनऊ कोटा पटना एक्सप्रेस में वेटिंग की सीट भी उपलब्ध नहीं हैं। मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में भी इसी दिन के लिए सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं।

आगरा फोर्ट से चलने वाली मरुधर और अवध एक्सप्रेस में भी 18 अक्तूबर के लिए टिकट उपलब्ध नहीं हैं। इसके अलावा, आगरा से चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों में न तो सामान्य सीटें और न ही वेटिंग सीटें उपलब्ध हैं। ऐसे में त्योहार पर अपने घरवालों के साथ समय बिताने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहारों के अवसर पर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चलाएगी और यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here