अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को स्पेसएक्स के मालिक व अरबपति कारोबारी एलन मस्क के करीबी जेरेड इसाकमैन को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) प्रमुख चुना है। इसाकमैन पेमेंट कंपनी ‘शिफ्ट4 पेमेंट्स’ के सीईओ हैं। वह निजी अंतरिक्ष यात्री मिशनों का संचालन करने के लिए स्पेसएक्स वाहनों का उपयोग करने वाले कार्यक्रम का हिस्सा भी हैं।
ट्रंप ने बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट में जेरेड के नासा प्रमुख की जिम्मेदारी देने की घोषणा की। जेरेड के सामने सबसे बड़ी चुनौती आर्टेमिस मिशन को अंजाम तक पहुंचाना होगा। इस मिशन के तहत मनुष्यों को चंद्रमा पर भेजने और वापस लाने का काम किया जा रहा है। नासा का बजट 25 अरब डॉलर का है। इसे दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित अंतरिक्ष एजेंसी मानी जाती है।