ट्रंप ने टिकटॉक को बाइटडांस से अलग करने की समयसीमा चौथी बार बढ़ाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (स्थानीय समयानुसार) कहा कि वह टिकटॉक को उसके चीनी मालिक बाइटडांस से अलग करने की समयसीमा को चौथी बार बढ़ाने के लिए तैयार हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो टिकटॉक को अमेरिका में प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।

संघीय कानून के तहत लोकप्रिय शॉर्ट-फॉर्म वीडियो एप को राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए अपने मालिकाना हक में बदलाव करना होगा। इसके तहत टिकटॉक को सितंबर के मध्य तक अमेरिकी खरीदार खोजना होगा। इससे पहले यह समयसीमा जनवरी, अप्रैल और जून में बढ़ाई जा चुकी थी।

ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक को खरीदने के लिए कई बड़े अमेरिकी खरीदार तैयार हैं, लेकिन सौदा अगले महीने तक पूरा नहीं हो पाएगा क्योंकि इसमें चीन की मंजूरी आवश्यक है।

कांग्रेस पहले ही टिकटॉक पर प्रतिबंध की मंजूरी दे चुकी है जब तक कि बाइटडांस अपनी नियंत्रक हिस्सेदारी बेच न दे। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक तीन बार समयसीमा बढ़ाई है और अगली अंतिम तिथि 17 सितंबर निर्धारित की गई है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अभी तक चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इस मुद्दे पर बात नहीं की है, लेकिन उचित समय आने पर चर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि चीजों की जटिलताएं हल होने तक वे थोड़ी अवधि और बढ़ा देंगे।

ट्रंप ने पहली बार 20 जनवरी को कार्यकारी आदेश के जरिए समयसीमा बढ़ाई थी। अप्रैल में दूसरी बार विस्तार दिया गया, लेकिन चीन के पीछे हटने के कारण सौदा टूट गया।

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रपति अपने अधिकारों का इस मामले में ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, ट्रंप ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि टिकटॉक को खरीदने में कौन-कौन सी कंपनियां रुचि रखती हैं। वाशिंगटन में अधिकारियों ने नए अमेरिकी निवेशकों के एक समूह को लाने की योजना पर सहमति जताई है, जिसमें निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी फर्म शामिल हैं।

ट्रंप प्रशासन के कुछ अधिकारी मानते हैं कि एक और विस्तार से टिकटॉक पर सख्ती बढ़ाई जा सकती है। वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि यदि चीन सौदे को मंजूरी नहीं देता, तो टिकटॉक को अमेरिका में बंद किया जाएगा।

अमेरिकी सांसद और खुफिया एजेंसियां लंबे समय से मानती हैं कि टिकटॉक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है, क्योंकि चीन इसके माध्यम से अमेरिकी डेटा हासिल कर सकता है या झूठी जानकारी फैलाकर अपनी नीतियों को आगे बढ़ा सकता है। हालांकि, टिकटॉक ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि उसके पास सुरक्षा उपाय हैं और यह संभव नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here