ट्रंप की ईरान को चेतावनी: दुस्साहस किया तो अंजाम अकल्पनीय होगा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान को सख्त लहजे में चेताया है। ट्रंप ने कहा कि यदि ईरान ने कोई भी दुस्साहस किया, तो परिणाम ऐसे होंगे जिसकी उसने न तो कल्पना की होगी और न ही पहले कभी अनुभव किया होगा। ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब इजराइल ने तेहरान स्थित ईरानी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय को अपने हमले का निशाना बनाया।

इसके अतिरिक्त, इजराइल ने शनिवार को ईरान के बुशहर प्रांत में स्थित साउथ पारस गैस फील्ड की एक प्राकृतिक गैस प्रसंस्करण इकाई पर भी हमला किया था। इन घटनाओं ने क्षेत्रीय तनाव को और गहरा कर दिया है।

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि इन हमलों में अमेरिका की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं रही है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि यदि आवश्यक हो तो वे ईरान और इजराइल के बीच जारी टकराव को आसानी से शांत करा सकते हैं और दोनों पक्षों को वार्ता की मेज पर ला सकते हैं।

उधर, इसी दिन ईरान ने अमेरिका के साथ जारी परमाणु वार्ता के छठे चरण को स्थगित करने की घोषणा की, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here