कथनी और करनी में अंतर से राजनेताओं पर भरोसा घटा: राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि राजनीति में कथनी और करनी में अंतर होने के कारण राजनेताओं पर भरोसा कम हुआ है। मुफीद ए आम इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) राज्य सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि राजनीति क्षेत्र में रहकर किसी को गुमराह नहीं करना चाहिए। कथनी और करनी में अंतर से राजनेताओं ने अपनी विश्वनीयता कम की है। उन्होंने कहा “ मैं आश्वासन नहीं देता मगर प्रयास पूरा करता हूं।

‘राजनीति में आने से पहले मैं शिक्षक था’
रक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों पर समाज और राष्ट्र के निर्माण की जिम्मेदारी है। समय के साथ उनकी भूमिका में बदलाव आया है, लेकिन मशीनीकरण से सभ्यता और संस्कृति की शिक्षा नहीं दी जा सकती, इसके लिए विवेक और मार्गदर्शन शिक्षक ही पैदा करता है। राजनीति में आने से पहले मैं शिक्षक था। भले अब शिक्षक नहीं हूं, पढ़ाने का क्रम टूटा है, लेकिन पढ़ाई जारी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, कंप्यूटर युग में युवाओं को सूचनाओं का अभाव नहीं है। उन्हें एक क्लिक में सूचनाएं मिल रही हैं। ऐसे में शिक्षकों की भूमिका पर सवाल उठ रहा है। लेकिन सूचना देने और शिक्षित करने में बहुत अंतर है। सही विकल्प का चयन विवेक से होता है, जो शिक्षक पैदा करता है। आप किसी बच्चे का भविष्य बनाते हैं तो राष्ट्र का भविष्य बनाते हैं और उम्मीद है आप अपनी जिम्मेदारी अवश्य निभाएंगे। शिक्षा के साथ बच्चों में सांस्कृतिक चेतना भी जगानी होगी।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर क्या बोले राजनाथ ?
शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर रक्षामंत्री ने कहा कि आपकी जो मांग है, उसको लेकर मुख्यमंत्री से मिलिए। यदि तर्कसंगत मांग है तो विचार अवश्य होगा। फैसला उप्र सरकार को लेना है। मैं भी सीएम योगी से मिलकर बोलूंगा। जायज है तो सीएम योगी अवश्य पूरी करेंगे। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय संसद प्रो एस पी सिंह बघेल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। सम्मेलन के संयोजक मुकेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। संदीप परिहार और साथियों ने व्यवस्थाएं संभाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here