राजधानी के डाबड़ी क्षेत्र में रविवार शाम दो नाइजीरियाई नागरिक मृत पाए गए। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि इनकी मौत या तो नशे की अधिक खुराक या फिर विषैले भोजन के सेवन से हुई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। मृतकों की पहचान जोसफ और चिबिटर्न के रूप में हुई है।
दक्षिण पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह के अनुसार, रविवार शाम सूचना मिली थी कि चाणक्य प्लेस इलाके के एक भवन में कपड़े के गोदाम के पीछे प्रथम मंजिल पर दो विदेशी नागरिकों के शव पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और क्राइम ब्रांच तथा फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।
जांच के दौरान मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए। पुलिस को पता चला कि दोनों युवक बुराड़ी इलाके में रहते थे और एक दिन पहले ही अपने परिचित हैनरी के पास आए थे, जिसने उक्त मकान किराये पर लिया हुआ था।
फिलहाल पुलिस को जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मृतकों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए एक टीम को बुराड़ी भेजा गया है। अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद मौत की वजह पर पूरी तरह से प्रकाश डाला जा सकेगा।