बिहारब्रेकिंग पटना कॉलेज में भिड़े छात्रों के दो गुट, 2-3 छात्रों के घायल होने की सूचना By Desk - October 18, 2022 पटना कॉलेज में आज छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। पटना शहर के डीएसपी ने बताया कि जैक्सन हॉस्टल और इकबाल हॉस्टल के छात्रों के दो गुटों में अपना दबदबा कायम करने को लेकर मारपीट और पथराव हो गया। 2-3 छात्रों के घायल होने की सूचना है। दैनिक देहात चैनल फॉलो करें