जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माहौर के बड़ोरा क्षेत्र में मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शिव गुफा के समीप भूस्खलन की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक शिव गुफा में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी के बाद पास ही टेंट में विश्राम कर रहे थे, तभी अचानक पहाड़ी से मलबा आ गिरा।
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 26 वर्षीय रशपाल सिंह, पुत्र सोबा राम, निवासी तुली कालावन, तहसील चसाना (जिला रियासी) और 23 वर्षीय रवि कुमार, पुत्र पुरुषोत्तम कुमार, निवासी चनैनी (जिला उधमपुर) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रशपाल सिंह जेसीबी ऑपरेटर के तौर पर काम कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। दोनों शवों को मलबे से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।