ग्राम करोंदिया स्थित महाकाल इलेक्ट्रानिक ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में बीती रात साढ़े 9 बजे के लगभग आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी लगने पर उज्जैन से नगर निगम फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां रवाना हुईं और देर रात आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करोंदिया स्थित महाकाल इलेक्ट्रानिक ट्रांसफर फैक्ट्री में ट्रांसफार्मर बनाएं जाते हैं। बीती रात साढ़े 9 बजे के लगभग
अचानक आग लग गई। बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन फैक्ट्री में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।