असद की तलाश में पुलिस की दो टीमों ने नेपाल में कई जगह दबिश दी है। असद के दोस्तों, करीबियों तथा अन्य लोगों के करीब 100 नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है। पुलिस को यकीन है कि असद कभी न कभी अपने लोगों को फोन जरूर करेगा।
पुलिस की टीमें अतीक के बेटे असद की तलाश में कई जगह दबिश दे रही हैं। असद के साथ ही गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान और साबिर भी मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं। शूटरों की तलाश में पुलिस बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल और झारखंड में डेरा डाले हैं। तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक असद के नेपाल में होने की आशंका पर दो टीमें पोखरा और काठमांडू के अलग अलग इलाकों में असद को खोज रही हैं।
पुलिस के सामने इस समय सबसे बड़ी मुश्किल यह है कि अतीक के परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल इस समय नहीं खुला है। पुलिस ने करीबियों, दोस्तों और गुर्गों के परिवार के साथ साथ अतीक के कुछ सफेदपोश बिल्डरों के नंबर भी सर्विलांस पर लगाए गए हैं। असद किसी को भी फोन करता है तो पुलिस को लोकेशन मिल जाएगी।
अतीक के करीबी बिल्डर और व्यापारी पुलिस के निशाने पर
अतीक के करीबी होकर शहर के तमाम बिल्डरों ने करोड़ों रुपये कमाए हैं। अब पुलिस की नजर में ऐसे व्यापारी और बिल्डर हैं जो अतीक और गुर्गों को पैसा पहुंचाते रहे हैं। ऐसे करीब 30 बिल्डरों और व्यापारियों की सूची बनाई गई है।