केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं. हालांकि उन्हाेंने कहा कि वे पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं. 49 साल के रिजिजू ने ट्विटर से इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘कोविड-19 की दोबारा जांच कराने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.’
उन्होने लिखा कि मैं डाक्टरों की सलाह ले रहा हूं. मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पर नजर रखें. खुद को क्वारंटाइन में रखें और जांच कराएं. शारीरिक रूप से मैं फिट महसूस कर रहा हूं. रिजिजू शुक्रवार को टिहरी में ‘वाटर स्पोर्ट्स एंड एडवेंचर इंस्टीट्यूट’ के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड में थे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी इस उद्घाटन समारोह में उनके साथ थे, जो हाल में इस संक्रमण से उबरे हैं. इससे पहले आईपीएल के कई खिलाड़ी और नेशनल बॉक्सिंग कैंप के 28 लोग संक्रमित पाए गए थे.