उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 147 नए मामले आए। इस दौरान 260 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि 4 लोगों की मृत्यु हुई है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में इस समय कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,671 रह गई है। रिकवरी 98.5% चल रही है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल मिलाकर वैक्सीन की 2,67,93,830 पहली डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। इनमें से 44,88,619 दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 3,12,81,449 डोज़ लगाई जा चुकी हैं।
बता दें, आस्ट्रेलिया की सांसद क्रैग केली ने डेल्टा वेरिएंट को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ के फॉर्मूला को जमकर सराहा है। उन्होंने देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य में डेल्टा वेरिएंट को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास की काफी सराहना की है। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना प्रबंधन पर अंकुश लगाने के प्रयास में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी मॉडल की तारिफ हुई है। ऑस्ट्रेलिया के सांसद क्रैग केली ने एक ट्वीट में यूपी और यूनाइटेड किंगडम के आकंड़ों की तुलना करते हुए यूपी के प्रबंधन की तारीफ की है।