यूपी: बीते 24 घंटे में मिले 392 नए कोरोना संक्रमित

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 392 नए संक्रमित मिले हैं। 346 लोगों ने कोरोना को हराने में सफलता भी पाई है। प्रदेश में इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2250 है। चिंता की बात ये है प्रदेश में एक संक्रमण से ग्रसित दो व्यक्ति की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार सभी लोगों से सावधानी बरतने और टीका लगवाने की अपील कर रहा है।

संक्रमण के मामले में राजधानी लखनऊ पहले स्थान पर है, जबकि गौतम बुद्ध नगर दूसरे स्थान पर है। गौतम बुद्ध नगर में 46 संक्रमित हैं, वहीं लखनऊ में 87 संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में सक्रिय मामलों की संख्या 571 हो गई है।

क्रम संख्याजनपद24 घंटे में मिले मरीज24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीजसक्रिया मरीज
1.लखनऊ8772571
2.गौतम बुद्ध नगर4353356
3.गाजियाबाद2223163
4.गोरखपुर1932107
5.वाराणसी1514105
6.लखीमपुर खीरी171482
7.अयोध्या061151
8.महाराजगंज29950
9.झांसी12345
10.मेरठ121545

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here