सपा नेता आजम खां के बड़े बेटे अदीब आजम को कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उनके खिलाफ अजीमनगर थाने में दर्ज 11 मुकदमों में 06 अप्रैल तक के लिए उनकी अंतरिम जमानत मंजूर कर ली है। इस मामले की अगली सुनवाई 06 अप्रैल को होगी।अदीब आजम के खिलाफ अजीमनगर थाने में किसानों की जमीन पर कब्जा कर उसे जौहर यूनिवर्सिट में शामिल करने के आरोप में 26 मुकदमे दर्ज हैं। विवेचना के बाद पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी।
इन मामलों में आजम खां, डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला आजम भी आरोपी हैं, जो जमानत पर चल रहे हैं। सोमवार को अदीब आजम ने अपने अधिवक्ता नासिर सुल्तान के माध्यम से कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की। जिस पर एमपी-एमएलए कोर्ट सेशन ट्रायल में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने 11 मामलों में उनकी अंतरिम जमानत छह अप्रैल तक के लिए मंजूर कर ली है।