यूपी: पूर्व मंत्री हाजी याकूब को बड़ी राहत, बेटा इमरान कुरैशी जेल से रिहा

मेरठ में अवैध मीट फैक्टरी संचालन और गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री हाजी याकूब के बड़े बेटे इमरान कुरैशी को बलरामपुर जेल से रिहा कर दिया है। उसकी कुछ दिन पहले कोर्ट से जमानत हो गई थी।

अवैध मीट फैक्टरी के मामले में पूर्व मंत्री हाजी याकूब समेत उनके परिवार पर खरखौदा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने याकूब के परिवार पर गैंगस्टर का भी मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने फिरोज, इमरान और हाजी याकूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार से तीनों को यूपी के दूसरे जनपदों की जेलों में भेजा गया था। इमरान कुरैशी की जमानत कुछ दिन पहले हो गई थी। अब उसको जेल से रिहा कर दिया गया है।

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बड़े भाई डॉक्टर यूसुफ कुरैशी ने बताया कि फिरोज उर्फ भूरा जमानत के बाद लखनऊ रुक गया था। शनिवार शाम को बलरामपुर जेल से इमरान को भी रिहा कर दिया। दोनों भाई फिलहाल लखनऊ रुके हुए हैं। रविवार देर रात तक मेरठ पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here