यूपी के हापुड़ स्थित बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पुराने हाईवे 09 पर एक डग्गामार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। एक थ्रीव्हीलर भी इसकी चपेट में आ गया। हादसे में बस और एक थ्रीव्हीलर में सवार करीब 15 लोग घायल हो गए। चींख पुकार के बीच पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार एक निजी बस गाजियाबाद की ओर से शाहजहांपुर जा रही थी। जैसे ही बस बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुचेसर चौपला पर पहुंची तो यहां सर्विस रोड और मुख्य सड़क के बीच स्थित डिवाइडर से टकरा गई। बस की चपेट में आगे चल रहा एक थ्रीव्हीलर भी आ गया। हादसे के बाद मौके पर चींख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची बाबूगढ़ थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक ने बताया कि हादसे में बस और थ्री व्हीलर में सवार करीब 15 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार ही डीएम ने इस ब्लैक स्पॉट का किया था निरीक्षण
इस ब्लैक स्पॉट पर कोई संकेतक न होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शुक्रवार को डीएम ने निरीक्षण के बाद इस ब्लैक स्पॉट पर कार्य करने के निर्देश दिए थे। लेकिन अधिकारियों की हीलाहवाली के कारण एक और हादसा हो गया।