यूपी उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची

विधायक अरविंद गिरि के निधन के बाद खाली हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। 40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट से केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम गायब है। बतादें कि लखीमपुर खीरी कांड के आरोपी अजय मिश्र टेनी का 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भी भाजपा की लिस्ट से नाम गायब था। शनिवार को जारी भाजपा की इस लिस्ट में दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, धर्मपाल सिंह समेत 40 नेताओं को शामिल किया गया है।

भाजपा इन्हें बनाया स्टार प्रचारक

भाजपा ने जिन 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। उनमें सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राधा मोहन सिंह, भूपेंद्र सिंह चौधरी, धर्मपाल, अरुण, सिंह, दिनेश शर्मा, स्वतंत्रदेव सिंह, सुरेश खन्ना, बीएल वर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, कौशल किशोर, बेबी रानी मौर्य, धर्मपाल सिंह, रेखा वर्मा, जितिन प्रसाद, गिरीश यादव, असीम अरुण, नितिन अग्रवाल, संदीप सिंह, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, बलदेव औलख, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश तिवारी, सतीश शर्मा, सुरेश राही, दिनेश आजाद, संतोष गंगवार, राजेश वर्मा, उपेंद्र वर्मा, जयप्रकाश रावत, प्रवीण निषाद, अनूप गुप्ता, अमरपाल मौर्य, संतोष सिंह, शंकर लोधी, शरद अवस्थी, सुनील सिंह।

पहले भी गायब था टेनी का नाम 

भारतीय जनता पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी की थी। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी सहित तमाम बड़े नेताओं के नाम थे। सांसद मेनका गांधी, वरुण गांधी और केंद्रीय गृह राज्‍यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम इसमें शामिल नहीं किया गया था। पार्टी ने यह सूची पहले चरण के चुनावों को ध्‍यान में रखते हुए जारी की थी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here