मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ राजनेता अहमद पटेल जी का निधन अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति! उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ने अपने शोक संदेश में कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट करता हूं। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि!