यूपी चुनाव: बसपा को 10 छोटे राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल नए-नए समीकरण बनाने में जुटे हुए हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10 छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि बहन मायावती के विकासशील विचारों से प्रेरित होकर बसपा को 10 राजनीतिक दलों ने अपना समर्थन दिया है व सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की विचारधारा के साथ आगे बढ़ने और कार्य करने का संकल्प लिया है। 

कौन-कौन से दल हैं शामिल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू के माध्यम से सतीश चंद्र मिश्रा ने छोटे दलों के साथ हुए गठबंधन का ऐलान किया है। इस गठबंधन में बसपा के साथ इंडिया जनशक्ति पार्टी , पच्चासी परिवर्तन समाज पार्टी, विश्व शांति पार्टी, संयुक्त जनादेश पार्टी, आदर्श संग्राम पार्टी, अखंड विकास भारत पार्टी, सर्वजन आवाज पार्टी, आधी आबादी पार्टी, जागरूक जनता पार्टी, सर्वजन सेवा पार्टी शामिल है।

बसपा महासचिव ने गठबंधन दलों के साथियों के साथ की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि आप सभी के समर्थन व सहयोग से बसपा को और ऊर्जा व गति मिलेगी तथा हम सब मिलकर जनता के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में 5वीं बार बहन जी को मुख्यमंत्री बनाएंगे, जिससे हमारा उत्तर प्रदेश पुनः प्रगति व समृद्धि के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़े।

आपको बता दें कि बसपा ने अखिलेश यादव वाला दांव खेलते हुए 10 छोटे दलों के साथ गठबंधन कर लिया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने पिछले विधानसभा चुनाव से सीख लेते हुए पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी इस बार छोटे-छोटे दलों को एकजुट कर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसकी वजह से उन्हें खासा नुकसान हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here