यूपी चुनाव: आप ने जारी की 12 प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी ने 12 और प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है (AAP Candidate List). यह पार्टी की दसवीं सूची है. आम आदमी पार्टी अभी तक 365 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. जारी लिस्ट में पूर्वांचल की 12 विधानसभा के लिए नामों की एक और लिस्ट जारी की है. जारी लिस्ट में 2 महिला प्रत्याशी (AAP Women Candidate) भी हैं. पार्टी ने संतकबीरनगर की धनघटा सीट से डॉ जेके सागर, सिद्धार्थनगर के इटवा से करम हुसैन, सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु से महेश कुमार यादव को कैंडिडेट बनाया है.

आम आदमी पार्टी की यह 10वीं लिस्ट है. इन 12 प्रत्याशियों को मिलाकर पार्टी अब तक 365 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है. आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई 12 प्रत्याशियों की लिस्ट में अम्बेडकरनगर के कटेहरी से राम बरन प्रजापति, बस्ती सदर से रमेश सिंह, देवरिया के बरहज से अनिल सिंह चौहान, देवरिया भाटपररानी अनिल कुमार पाण्डेय, कुशीनगर से अतुल कुमार पाण्डेय, कुशीनगर के तमकुहीराज से संजय राय, महाराजगंज के फरेन्दा से डॉ राजन कुमार यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.

विधानसभा सीट का नामप्रत्याशी का नाम
कटेहरीराम बरन प्रजापति
बस्ती सदररमेश सिंह
बरहजअनिल सिंह चौहान
भाटपररानीअनिल कुमार पाण्डेय
कुशीनगरअतुल कुमार पाण्डेय
तमकुहीराजसंजय राय
फरेन्दाडॉ राजन कुमार यादव
धनघटाडॉ जेके सागर
इटवाकरम हुसैन
कपिलवस्तुमहेश कुमार राव
इसौलीफिरदौस बानो
लम्बुआपूनम कोरी

वहीं पार्टी ने संतकबीरनगर के धनघटा से डॉ जेके सागर, सिद्धार्थनगर के इटवा से करम हुसैन, सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु से महेश कुमार राव, सुल्तानपुर के इसौली से फिरदौस बानो और सुल्तानपुर के लम्बुआ से पूनम कोरी को टिकट दिया है. वहीं AAP की 19 प्रत्याशियों की जारी आठवीं लिस्ट में 5 ग्रेजुएट, 3 पोस्ट ग्रेज्युएट, 2 एलएलबी, 1 डॉकटर शामिल थे. आम आदमी पार्टी ने अयोध्या हॉट सीट से पार्टी ने सुनील कुमार श्रीवास्तव पर दांव चला है. वहीं बीजेपी ने अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को टिकट दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने पूर्व मंत्री पवन पांडे को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने रीता मौर्य पर दांव लगाया है. बलरामपुर से उदय चंद पासवान, तुलसीपुर से हिदायतुल्ला शाही, रुधौली से पुष्कर आदित्य सिंह, चकिया से रविशंकर पहलवान, रामपुर से कौशल किशोर मानिक को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here