उप्र चुनाव: सपा ने 39 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समर चल रह रहा है. सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने-प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही हैं.ऐसे में आज समाजवादी पार्टी ने आज अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है.

इस सूची में 39 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

➡मरहरा से अमित गौरव सपा प्रत्याशी घोषित

➡बीसलपुर से दिव्या गंगवार सपा प्रत्याशी

➡लहरपुर से अनिल वर्मा को सपा का टिकट

➡मिश्रिख से मनोज राजवंशी को सपा का टिकट

➡कस्ता से सुनील कुमार लाला सपा प्रत्याशी

➡मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद सपा प्रत्याशी

➡अयोध्या से पवन पांडेय सपा प्रत्याशी बने

➡नानपारा से माधुरी वर्मा को सपा का टिकट

➡बहराइच से यासिर शाह को सपा का टिकट

➡पयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव सपा प्रत्याशी

➡गोंडा से सूरज सिंह को सपा का टिकट मिला।

➡कटरा बाजार से बैजनाथ दुबे सपा प्रत्याशी

➡कर्नलगंज से योगेश प्रताप सिंह सपा प्रत्याशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here