उप्र: बदायूं में पूर्व सैनिक और उनके भतीजे की हत्या

पुलिस ने बताया कि पूर्व सैनिक आर्येन्द्र सिंह ऊर्फ बब्लू (48) और उनका भतीजा गौरव ऊर्फ भोले (20) बृहस्पतिवार रात गांव से इस्लामनगर जा रहे थे, तभी घात लगाये बैठे इसी गांव के रहने वाले सुभाष,नन्हे,आशीष व कुछ अन्य व्यक्तियों ने एक वाहन से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए बरेली ले जाते समय रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि आर्येंन्द्र छह साल की आयु में दातागंज स्थित अपने ननिहाल रहने चले गये थे, जहां रह कर पढ़ाई की थी और फिर सेना में नौकरी की थी।

उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक की संपत्ति इस्लामनगर थाना क्षेत्र में है, जिस पर उनके चाचा ने कब्जा कर रखा था और इस वजह से आर्येन्द्र का उनसे अक्सर झगड़ा होता रहता था।

शर्मा ने बताया कि हाल में हुए पंचायत चुनाव में वे दोनों प्रधान का चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन सीट आरक्षित हो जाने के कारण दोनों ने अपने-अपने समर्थित प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे और इसमें पूर्व सैनिक का प्रत्याशी चुनाव जीत गया, जिसे लेकर उनके बीच रंजिश और बढ़ गई थी।

एसएसपी ने बताया कि मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया गया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here