यूपी: करंट की चपेट में आने से मां समेत दो बेटों की मौत

यूपी के झांसी स्थित बंगरा में सोमवार को एक बड़ी घटना हो गई है। बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 

Mother and two sons died due to electric shock in Jhansi Bangra

खेत में लगा रहे थे तीनों पानी
पुलिस ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई है। हर कंवर पत्नी स्व. धर्म दास कुशवाहा निवासी ग्राम बंगरा उम्र करीब 65 वर्ष अपने पुत्र काशीराम कुशवाहा उम्र 45 वर्ष और नरेंद्र कुशवाहा उम्र 32 वर्ष के साथ बंगरा स्थित अपने खेत में गेहूं की फसल में पानी लगा रही थीं कि तभी अचानक बिजली का करंट लगने से तीनों लोगों की मृत्यु हो गई।

Mother and two sons died due to electric shock in Jhansi Bangra

जांच में जुटी पुलिस
खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने किसी तरफ से तीनों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की छानबीन में जुट गई है। जांच में जो दोषी निकलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है। 

Mother and two sons died due to electric shock in Jhansi Bangra

गांव में छाया मातम
हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि हर कंवर, काशीराम और नरेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। हर किसी की आंखों में गम के आंसू हैं। सबकी जुबान पर बस यहीं बात, हे भगवान ये क्या हो गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here