समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा पंचायत चुनाव में धोखाधड़ी और धांधली कर रही है। वह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक आचरण अपनाए हुए हैं। जिला पंचायत सदस्यों को अध्यक्ष पद पर नामांकन तक करने नहीं दिया गया। तमाम सदस्यों को धमका कर अपने खेमे में करने का प्रयास चल रहा है।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा बुनियादी मुद्दों से भटकाने वाली राजनीति कर रही है। कहा, किसान आंदोलन की अनदेखी की गई। किसानों का इतना अपमान कभी किसी सरकार में नहीं हुआ। किसान थोपे गए तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहा है, लेकिन भाजपा सरकार बड़े व्यापारी घरानों के दबाव में किसानों की मांगों को मानने से इनकार कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान का 1888 रुपये और गेहूं की 1975 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनेगी और किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी।