समाजवादी पार्टी ने सोमवार को कई जिलों के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं। इसमें लखनऊ, मिर्जापुर, बदायूं, रायबरेली और गोरखपुर के जिलाध्यक्ष घोषित किए गए हैं।
लखनऊ में जय सिंह ‘जयन्त’, मिर्जापुर में देवी प्रसाद चौधरी, बदायूं में आशीष यादव, रायबरेली में इंजीनियर वीरेन्द्र और गोरखपुर में एम बृजेश कुमार गौतम को जिलाध्यक्ष घोषित किया गया है।
समाजवादी पार्टी लोकसभा के चुनाव को लेकर तैयारियां कर रही है। इसके लिए संगठन में परिवर्तन किए जा रहे हैं जो कि आगे भी जारी रहेगा।