यूपी: प्रदेश में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ। शासन ने पांच आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। अम्बेडकरनगर की मुख्य विकास अधिकारी प्रनत ऐश्वर्य को विशेष सचिव, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक, जल निगम (ग्रामीण) के पद पर तैनाती दी गई है। अपर निदेशक, सूडा आनंद कुमार शुक्ला को सीडीओ अम्बेडकरनगर बनाया गया है। 

विशेष सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म उमेश प्रताप सिंह को इसी पद पर पिछड़ा वर्ग विभाग में भेजा गया है। विशेष सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग व संयुक्त प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) अरुण कुमार को विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की जिम्मेदारी मिली है। विशेष सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत और निदेशक नेडा अनुपम शुक्ला को वर्तमान पद के साथ प्रबंध निदेशक, यूपी नवीनीकरण एवं ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पद का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

अनुराग श्रीवास्तव और नरेंद्र भूषण को मुख्य सचिव का वेतनमान
शासन ने प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव और नरेंद्र भूषण को मुख्य सचिव का वेतनमान दे दिया है। उन्हें अपर मुख्य सचिव का पदनाम दिए जाने के लिए भी उच्चस्तर से अनुमति मांगी गई है। अनुराग श्रीवास्तव नमामि गंगे व ग्रामीण जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव हैं। वहीं, नरेंद्र भूषण ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here