सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर राज्य सरकार ने भी उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी है. सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक की गई. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 12वीं कक्षा के किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही जो बच्चे एग्जाम देना चाहते हैं, उनके लिए भी राज्य सरकार अलग से व्यवस्था करने पर विचार कर रही है.
वहीं बैठक के बाद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. दसवीं के छात्रों की परीक्षा पहले ही रद्द हो चुकी है. कुल मिलाकर देखें तो सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा को निरस्त करने के बाद देशभर में तमाम राज्य सरकार ऐसा कदम उठा रही हैं. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत परीक्षार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा और बचाव हेतु उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.