विधानसभा सत्र से एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी। गुरुवार को उन्हें दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। सांस लेने में अब कोई तकलीफ नहीं है। वहीं, उनके साथ भर्ती कराए गए उनके पीआरओ को घर भेज दिया गया है।