देहरादून. उत्तराखंड के मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु को छह माह का सेवा विस्तार दिया गया है ।
सन्धु अब 31 जनवरी 2024 तक प्रदेश के मुख्य सचिव बने रहेंगे।
केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने उत्तराखंड सरकार को यह सूचना दी।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के अधिकारी सन्धु इस माह के आखिर में सेवानिवृत्त होने वाले थे, उन्हें छह माह का सेवा विस्तार देने के लिए मुख्यमंत्री ने जून में केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा था ।
जुलाई 2021 में पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद तत्कालीन मुख्य सचिव ओम प्रकाश को हटाकर उनकी जगह सन्धु को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया था ।