भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना है। यहां बीआरओ के मजदूर सड़क कटिंग के कार्य में लगे रहते हैं। बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि सूचना मिली है कि अधिकारी क्षेत्र में संपर्क बनाने की कर रहे हैं, जिससे सही जानकारी का पता लग सके। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि भारी बर्फबारी के चलते ग्लेशियर टूटने की खबर है। वहां पहुंचने में काफी समय लग सकता है, क्योंकि कई जगहों पर रास्तों में बर्फ जमी हुई है।