लोकसभा चुनाव का संग्राम अब सातवें चरण तक आ चुका है. उससे पहले शनिवार को पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव ने कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक ज्वाइंट रोड शो निकाला. वाराणसी की सड़कों पर ये पहला मौका था जब दोनों नेताओं का रोड शो देखने को मिला है. प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के रोड शो में अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी. सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हुजूम देखने को मिला. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अजय राय भी उनके साथ थे. उन्होंने जनता से समर्थन मांगा.
दोनों नेताओं ने अपने रोड शो की शुरुआत दुर्गाकुंड से की. प्रियंका और डिंपल ने मां दुर्गा की प्रतिमा को नमन करके रोड शो का आगाज किया. उन्होंने श्री काल भैरव की आरती की और दर्शन-पूजन किया. पूरे रोड शो के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ता पुष्प वर्षा भी करते रहे. यह रोड शो मानस मंदिर, संकटमोचन मंदिर, लंका महामना प्रतिमा, ट्रामा सेंटर, छित्तूपुर और सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदर तक पहुंचा.
गोरखपुर में अखिलेश और प्रियंका की रैली
शनिवार को ही प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने गोरखपुर में भी जनसभा को संबोधित किया. प्रियंका गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये लड़ाई, अन्याय और तानाशाही के खिलाफ है, हम न्याय और हक की बात करते हैं. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आज बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ी समस्या है, लेकिन प्रधानमंत्री इस बारे में एक शब्द नहीं बोलते.
प्रियंका गांधी ने वादा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नीतियां लाई जाएंगीं. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे.
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि ये चुनाव देश के भविष्य के लिए है, संविधान को बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती है, लेकिन इंडिया गठबंधन संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है.