वाराणसी: केंद्रीय मंत्री ने डिजि यात्रा के सफल संचालन को सराहा

डिजि यात्रा के सफल संचालन पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वाराणसी एयरपोर्ट की सराहना की है। उन्होंने ट्वीट किया इसके उपयोग को बढ़ाने, यात्रा को सुगम, संपर्क रहित और सुविधाजनक बनाने के लिए वाराणसी एयरपोर्ट का प्रयास सराहनीय है। 

लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर एक दिन में 26 प्रतिशत यात्री सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इससे समय की बचत हो रही है। 2 दिसंबर को देश के तीन एयरपोर्ट पर सेवा की शुरुआत की गई थी। वाराणसी एयरपोर्ट पर दिसंबर में लगभग चार हजार और जनवरी में लगभग 18 हजार यात्रियों ने इसका लाभ उठाया। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा यात्री सेवा का लाभ उठाएं इसको लेकर हम प्रयासरत हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here