वाराणसी: बीएचयू कैंपस में छात्रों के बीच तोड़फोड़ और पथराव

वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में रविवार रात छात्रों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई। रात लगभग 11 बजे आईआईटी बीएचयू और बिड़ला हॉस्टल के छात्रों के बीच बैरियर से निकलने को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही धक्का-मुक्की और पथराव में बदल गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कैंपस में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, रविवार रात आईआईटी के छात्र बिड़ला (सी) चौराहे से अपने कैंपस की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बिड़ला हॉस्टल के कुछ छात्र वहां केक कटिंग कर रहे थे और उन्होंने आईआईटी के छात्रों को रोक दिया। इसके बाद बहस बढ़ गई और स्थिति हाथापाई में बदल गई। मारपीट के दौरान कुछ छात्रों की बाइक में तोड़-फोड़ और पथराव भी हुआ।

IIT डायरेक्टर का बयान
आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर अमित पात्रा ने कहा कि छात्रों की तीन प्रमुख मांगों पर ध्यान दिया जाएगा:

  1. आईआईटी कैंपस की सुरक्षा और कड़ी की जाएगी।
  2. मारपीट में घायल छात्रों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जाएगा।
  3. झड़प में शामिल छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने कहा
बेलूपुर एसीपी गौरव कुमार सिंह ने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस कैंपस पहुंची और छात्रों को समझाकर शांत करवाया गया। सभी को वापस हॉस्टल भेजा गया और फिलहाल छात्रों को हॉस्टल में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। घटना की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here